छोटे पर्दे के प्रसिद्ध शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ को आखिरकार नई भाभीजी मिल ही गई। अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे ने ये शो छोड़ दिया था, जिसके बाद नई भाभी जी की तलाश हो रही थी, जो अब पूरी हो गई है और अभिनेत्री शुभांगी ये किरदार निभाएंगी।

टीवी अभिनेत्री शुबांगी अत्रे अब अंगूरी भाभी के रूप में नज़र आएंगी। इससे पहले शुबांगी अत्रे ‘कसौटी जिंदगी’, ‘कस्तुरी’, ‘चिड़िया घर’ जैसे टीवी शो में नज़र आ चुकी है।