इकबाल और मकड़ी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली श्वेता बासु प्रसाद स्टार प्लस पर एकता कपूर के आगामी शो चंद्र-नंदिनी में नंदिनी के किरदार में नजर आने वाली हैं।
पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री से दूर रही श्वेता ने हाल ही में स्वीकार किया है कि वह फिल्मकार रोहित मित्तल के साथ कमिटेड हैं। इसके पहले फिल्मकार मित्तल से अपनी नजदीकियों को उन्होंने अफवाह बताया था लेकिन हाल ही में उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हां मैं डेट कर रही हूं। उनका नाम रोहित मित्तल है और वह एक फिल्मकार हैं। हम दो साल से डेटिंग कर रहे हैं। हम बेहद खुश हैं।’’ एकता कपूर के इस शो से पहले वह आखिरी बार ‘कहानी घर घर की’ में देखी गई थीं जिसमें वह ओम और पार्वती की बेटी के किरदार में थीं। चंद्र-नंदिनी 10 अक्टूबर 2016 से रात 8.30 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर