बॉलीवुड में आए दिन कोई ना सेलिब्रेटी किड्स बॉलीवुड में डेब्यू कर रहा है इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ने वाला है। जी हां टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बड़ी बेटी पलक भी बॉलीवुड में अपने डेब्यू की तैयारी करने जा रही है। खबर है की पलक ‘तारे जमीन पर’ से चाइल्ड एक्टर एक रूप में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले दर्शील सफारी के साथ ‘क्वीकि’ में उनके अपोजिट नजर आ सकती है।
एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक श्वेता ने कहा की पलक फिल्म में डेब्यू करने जा रही है. दर्शील के साथ एक फिल्म के लिए भी उसकी बातचीत हो रही है. ऑफिशियल बयान जल्द ही जारी किया जाएगा।
खैर आपको बता दें की क्विकी एक टेक ड्रिवन टीन एज लव स्टोरी है। जिसमें दर्शील हैंडसम टीनेजर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को प्रदीप अटलुरी ने निर्देशित किया है। फिल्म के निर्माताओं में टोनी डि सूजा, अमूल विकास मोहन और नितिन उपाध्याय शामिल हैं।