बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार करण जौहर ने अपनी आगामी फिल्म ‘बार बार देखो’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएँगे।
करण जौहर ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘कैटरीना और सिद्धार्थ अभिनीत ‘बार बार देखो’ की पहली झलक।’
#BaarBaarDekho …what if you could see the future of your relationship?? @S1dharthM #katrina …releasing 9.9.2016 pic.twitter.com/U9M7fnGLp9
— Karan Johar (@karanjohar) April 21, 2016
बताया जा रहा है कि नित्या मेहरा के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक ऐसे इंसान की कहानी है जिसे भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले से ही जानकारी है अब वो किस तरह से उसके लिए खुद को तैयार करता है ये फिल्म में देखने को मिलेगा।
बता दें कि इस फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ और कैटरीना की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएगी।