बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं इस फिल्म में उनके अलावा करीना कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिलजीत दुसांझ भी मुख्य भूमिकाओं में है।
हाल ही में फिल्म में आलिया के लुक का पोस्टर सामने आया जिसमें वो भागती हुई नजर आ रही हैं इस फिल्म में उनका लुक उनकी बाकी बॉलीवुड फिल्मों से काफी अलग है दरअसल इस फिल्म में आलिया एक बिहारी लड़की के किरदार में नजर आएंगी। वहीं बॉलीवुड अभिनेता और आलिया के अच्छे दोस्त सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म में उनके लुक की तारीफ की है उन्होंने ट्विटर पर आलिया का लुक शेयर करते हुए लिखा नाटकीय प्रभावपूर्ण परिवर्तन.. फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है।
बता दें कि अभषेक चौबे के निर्देशन में बनी ये फिल्म 17 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।