स्केचेर्स ब्रांड स्पोर्ट्स और लाइफस्टाइल फुटवियर ब्रांड में से एक है। अमेरिका के यूनाइटेड स्टेट्स ने हाई परफॉरमेंस रनिंग वाल्किंग और ट्रेनिंग के लिए शूज की नयी रेंज निकाली है। जिसे पांचवी जेनेराशन के लिए खास तौर पर डिजाईन किया गया है। इस रेंज को बॉलीवुड के यंग स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लांच किया। सिद्धार्थ ने इन लाइट वेट और कॉमफोर्टएबल शूज को लांच किया। सिद्धार्थ ने खुद इन शूज को स्मार्टली कैरी किया सिद्धार्थ ने इस कलेक्शन के अपने फेवरेट शूज पहने हुए थे। सिद्धार्थ ने इस ब्रांड को दिल्ली की दिल यानी कनॉट प्लेस में लांच किया यहाँ उन्होंने इस शूज के बारे में खासी जानकारी दी जिसमे उन्होंने बताया की यह काफी आरामदायक और लाइट वेटेड शूज जिसे आप कहीं भी आराम से कैरी कर सकते हो खास तौर पर पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए उपलब्ध है ये किसी भी शोरूम में आराम से उपलब्ध सभी फिटनेस प्रेमियों के लिए।



