बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म ‘धूम 3’ में आमिर खान के बचपन का किरदार निभा चुका नन्हा सिद्धार्थ निगम जल्द ही छोटे पर्दे पर नज़र आए। सिद्धार्थ एक नए टीवी सीरियल में चक्रवर्ती अशोक सम्राट के बाल कलाकार के किरदार में नज़र आएंगे।
14 साल के सिद्धार्थ मार्शल आर्ट्स, तलवारबाजी और घुड़सवारी की ट्रेनिंग ले रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, ‘उन्हें सुबह 2 घंटे अलग-अलग स्टंट्स की ट्रेनिंग दी जाती है। वो मौर्य शासक जैसे दिखने के लिए बाल भी बढ़ा रहे हैं।’