स्वच्छ भारत अभियान के महाराष्ट्र राज्य के कन्वेनर डॉ अब्दुल रहमान वनू ने लिखा है जागरूकता फैलाने वाला गीत
दादासाहेब फाल्के फिल्म फ़ाउंडेशन के महासचिव और स्वच्छ भारत अभियान के महाराष्ट्र राज्य के कन्वेनर डॉ अब्दुल रहमान वनू ने धनतेरस के शुभ अवसर पर मुंबई के कृष्णा स्टूडियो में मशहूर सिंगर जावेद अली की आवाज़ में एक जागरूकता फैलाने वाला गीत रिकॉर्ड करवाया, जिसे खुद डॉ अब्दुल रहमान वनू ने लिखा है जबकि इसकी धुन बनाई है संगीतकार गनी साहेब ने. इस प्यारे से मैसेज भरे गीत के बोल बहुत स्ट्रोंग हैं…”अब करो तुम फैसला गंदगी को दूर करना है, स्वच्छता में जीवन है और गंदगी से मरना है, कह गए पीर फकीर डॉ अब्दुल रहमान का कहना है..”
डॉ अब्दुल रहमान वनू ने यहाँ मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज स्वच्छ भारत अभियान का एक गाना रिकॉर्ड किया गया है, जिसे मैंने अच्छे से लिखने की कोशिश की है ताकि यह आम लोगों तक पहुंचे. इस गीत में स्वच्छ भारत अभियान से रिलेटेड मैसेज है. धनतेरस के शुभ अवसर पर इसे रिकॉर्ड किया गया है और मुझे ख़ुशी है कि सिंगर जावेद अली ने इसे रिकॉर्ड करने के लिए आज का दिन दिया . इस गीत का संगीत दिया है अली गनी साहेब ने. जल्द ही इसका विडियो भी बनाया जायेगा. फिर जल्द इसको रिलीज किया जायेगा . इस गाने को बनाने का मेरा मक़सद यह है कि सफाई को लेकर जागरूकता फैलाई जाए . आज गंदगी से बचने और सफाई में रहने की ज़रुरत है तभी हम कोरोना जैसी बीमारी से भी जीत पायेंगे . अक्सर लोगों को हम देखते हैं कि ट्रेन, बस, रिक्शा, कार और हर जगह लोग हेड फोन लगा कर गाना सुनते रहते हैं, इसलिए हमने इस गाने को तैयार किया है ताकि इसका सन्देश दुनिया तक जल्दी पहुंचेगा .
स्वच्छ भारत अभियान का महाराष्ट्र राज्य का मैं कन्वेनर हूँ, इस अभियान से हमने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले लगभग पांच लाख लोगों को जोड़ लिया है, ताकि बहुत जल्द इस मुहीम को कामयाब बनाया जाए . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है और हम सब चाहते हैं कि हम स्वच्छता के मामले में आगे बढ़ें.”डॉ अब्दुल रहमान वनू ने आगे इस गीत की खासियत और इसकी अहमियत पर ज़ोर देते हुए कहा कि इस गीत में आसान लफ़्ज़ों में कहा गया है कि स्वच्छता ही सब कुछ है. स्वच्छता में ही ज़िन्दगी है जबकि गंदगी आपकी जान भी ले सकती है. सदियों पहले बुजुर्ग भी यह कह गए हैं कि हमे साफ सुथरा रहना चाहिए. मुझे ऐसा लगा कि लोग आज इस बात को भूल गए हैं इसलिए इसे गीत के रूप में पेश करने का प्लान बनाया. सफाई से आप हेल्दी रह सकते हैं. इस गीत में रोज़ की ज़िन्दगी में हर भारतीय को जिम्मेदार नागरिक बनने का सन्देश है. जब हम जिम्मेदार बनते हैं तो हम अच्छे काम करते हैं. देश के लिए हमें जिम्मेदार बनने की जरुरत है.”
आपको बता दें कि लॉक डाउन के दौरान भी डॉ अब्दुल रहमान वनू ने फिल्म उद्योग के तकनीशियनों की भलाई के लिए कई बड़े प्रयास किए हैं। तालाबंदी और महामारी फ़िल्मी दुनिया के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों, विशेष रूप से तकनीशियनों के लिए बहुत कठिन साबित हुई है। इस दौरान ज़रूरतमंदों को रोज़ की जरुरत की चीजें भिजवाने में डॉ वनू आगे आगे थे। डॉ वनू ने मुंबई पुलिस की भी मदद की और लॉकडाउन के दौरान उन्हें जरूरी सामान मुहैया कराया है।