हम सबने आशिकी 2 में पलक मुंछाल के गाए गीत को सुनकर एकाध आंसू जरूर बहाए होंगे लेकिन एक रिकॉर्डिंग ऐसी भी थी जिसके बाद गायिका पलक खुद रो पड़ीं। अपनी मखमली आवाज और खूबसूरत मुस्कराहट के लिए मशहूर पलक महेश भट्ट के शो ‘नामकरण’ के लिए ‘लोरी’ गीत रिकॉर्ड करते हुए रो पड़ीं।
शो के हालिया म्यूजिक लांच के दौरान पलक ने बताया, ‘‘मैं इस गीत से इतनी भावुक हो गई कि जैसे ही मैंने रिकॉर्ड करना शुरू किया, मेरे आंसू बहने लगे और आखिरकार मुझे ब्रेक लेकर खुद के सामान्य होने का इंतजार करना पड़ा।’’ इतना ही नहीं पलक के साथ मौजूद उनकी मां और कम्पोजर के साथ बैठे श्री भट्ट भी काफी भावुक हो गए।
पलक मुंछाल ने कहा, ‘‘लोरी महेश सर की ओर से मुझे दिया गया एक तोहफा है। यह बेहद खूबसूरत है जो हमेशा मेरे साथ रहेगा। दर्शक इसे बेहद पसंद करेंगे।’’