बॉलीवुड के जाने माने सिंगर शान (शांतनु मुखर्जी) हाल ही में असम के गुवाहाटी में लाइव कंसर्ट के लिए पहुंचे थे। लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान अचानक उन पर हमला हो गया। प्लेबैक सिंगर शान उस वक्त हमले का शिकार हो गए जब वह स्टेज पर लाइव परफॉर्म कर रहे थे। कार्यक्रम में मौजूद एक शख्स ने उन पर पत्थर फेंके।
दरअसल, इस शो में शान के बंगाली में गाना गाने से विवाद होने लगा। विवाद बढ़ता देख शान ने नाराज होकर बीच में लाइव कंसर्ट छोड़ दिया। बता दें, कि शान को कोई हानि नहीं पहुंची है वह सुरक्षित हैं। शो के बीच हुए हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कैसे कुछ लोग शो में कुर्सियां तोड़कर इस शो को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
Just for the records …loved my Assam Tour!! Saw the most fascinating sights…made new friends..had huge turnouts at every concert.. Over one unfortunate incident it would be VeryWrong to Tarnish this Beautifull State!!! Whatever happened was in the heat of the moment 🙏 https://t.co/2pcE1IUYLe
— Shaan (@singer_shaan) October 29, 2018
खबरों की मानें तो ये मामला तब हुआ जब स्टेज पर शान ने बंगाली गाना गाना शुरू किया । इस पर वहां मौजूद उनके कई फैंस ने हूटिंग शुरू कर दी। फैंस कहने लगे कि यह बंगाल नहीं असम है। इस मामले पर शान ने भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि इस मामले पर राजनीति न करें। इसके बाद शान कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए। कार्यक्रम आयोजकों ने भी इस हादसे के बाद शान से माफी मांगी और हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.