सिंगर Taylor Swift ने तोड़ा माइकल जैक्सन का रिकॉर्ड
Advertisement
25 नवम्बर लॉस एंजिलिस में हुए अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स (एएमए) में सिंगर टेलर स्विफ्ट ने किंग पॉप माइकल जैक्सन के सभी रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यादा एएमए अवॉड्स जीतने वाली कलाकर बन गई है। इसी के चलते टेलर स्विफ्ट ने माइकल जैक्शन के 24 अवॉर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़कर एएमए 28 अवॉर्ड्स जीत लिए है। स्विफ्ट ने ‘आर्टिस्ट ऑफ द डिकेड’, ‘फेवरिट एल्बम- पॉप/रॉक’, ‘फेवरेट म्यूजिक वीडियो’, ‘फेवरेट फीमेल आर्टिस्ट- पॉप/रॉक’, ‘फेवरेट आर्टिस्ट -एडल्ट कंटेम्पॅरेरी एंड आर्टिस्ट ऑफ द ईयर’ श्रेणी में पुरस्कार जीते हैं। इसके साथ ही वह लगभग हर श्रेणी में पुरस्कार हासिल करने वाली कलाकार भी बन गई हैं।
इसी के चलते स्विफ्ट के बात करें तो सिर्फ 29 साल में 15 साल के करियर में 29 एएमए अवॉड्स जीत लिए है। जो सिंगर टेलर के लिए बेहद खुशी की बात है। वहीं दूसरी तरफ दिवंगत पॉप सिंगर माइकल जैक्सन के रिकॉर्ड तोड़कर स्विफ्ट सबसे ज्यादा एएमए जीतने वाली सिंगर बन गई है। अगर माइकल जैक्शन की बात की जाए तो उनके करियर में कुल 24 एएमए मिले थे।
टेलर स्विफ्ट मां की आंखों में दिखे खुशी के आंसू
इसी के चलते जब टेलर को आर्टिस्ट ऑफ दि डेकेड का पुरस्कार दिया गया। उस समय टेलर की एंड्रिया स्विफ्ट मां वहा मौजूद थी और खुशी के मारे वह रो पड़ी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकन सिंगर होने के बावजूद टेलर के फैंन भारत में भी है। भारत में भी सिंगर टेलर स्विफ्ट को लोगों द्वारा पसंद किया जाता है।
➡
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
Advertisement