सिंगर तुलसी कुमार ने शादी के बाद अपनी पहली लोहड़ी को बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया। इस मौके पर तुलसी कुमार ने अपनी पति हितेश रल्हान व पंजाबी लोक गायक के साथ भव्य शाम का जश्न मनाया। इस बारे में तुलसी कुमार ने कहा कि मैं पंजाबी हूं इस वजह से अपने घर में हमेशा लोहड़ी का जश्न मनाती थी। लेकिन यह लोहड़ी मेरे लिए सबसे स्पेशल व यादगार साबित हुई क्योंकि शादी के बाद यह मेरी पहली लो़हड़ी थी। भूषण कुमार, खुशाली कुमार, सिंगर शंकर साहनी, सपना मुखर्जी भी लोहड़ी के जश्न में बतौर मेहमान नज़र आए।






