हाल ही में ईरोस इंटरनेशनल और आर.बाल्की निर्देशित शमिताभ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया ,इस ट्रेलर को देख प्रेषक बस अंदाजा लगा रहे है, इस तरह निर्माताओ ने एक उत्तेजितता बनायीं रखी है और कहानी की ज्यादा जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन सूत्रों की माने तो इस फिल्म में धनुष का किरदार थलाईवा रजनीकांत से प्रेरित लग रहा है।
सूत्रों का कहना है “शमिताभ में धनुष एक महाराष्ट्रियन लड़के का किरदार कर रहे है जो की एक सुपरस्टार बन जाता है ,यहाँ अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं होगा की यह किरदार रजनीकांत से प्रेरित है। रजनीकांत महाराष्ट्रियन है और वे उनके शुरवाती दिनों में बस कंडक्टर हुआ करते थे जो की बाद में सुपरस्टार बने। इस फिल्म में धनुष की रील लाइफ रजनीकांत की रियल लाइफ से काफी प्रेरित लगती है।