फिल्म “लकी” से अपने करियर की शुरुआत कर चुकी स्नेहा उल्लाल जल्द ही अपनी आनें वाली फिल्म “बेजुबान इश्क ” से बॉलीवुड में वापसी करेंगी हर कोई जानता है कि बॉलीवुड में स्नेहा उल्लाल को सलमान खान नें जगह दिलाई व इस बात को वह हमेशा याद रखती है वह की हर बात पर सलमान खान की एडवाइस लेती है।
स्नेहा के फिल्म “बेजुबान इश्क “साइन करने से पहले निर्देशक जशवंत गंगानी व निर्माता सी.जै गदारा चाहते थे कि स्नेहा ब्लैक कान्टैक्ट लेंस पहनें पर इस बात पर दोनों के बीच काफी विवाद हुआ दरअसल स्नेहा नहीं चाहती थी कि वह ब्लैक कान्टैक्ट लेंस पहनें। सलमान खान के एडवाइस पर उन्होनें ब्लैक कान्टैक्ट लेंस पहनना मंजूर किया। फिल्म “बेजुबान इश्क ” में स्नेहा का रोल एक एन.आर.आई का है। फिल्म 26 जून को रिलीज होगी।
सलमान खान की एडवाइस का ख्याल रखती हैं स्नेहा उल्लाल
1 min
