बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने हाल ही में यह कहा है कि उन्हें निर्देशक विशाल भारद्वाज से अभी बहुत कुछ सीखना है। शाहिद ने विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग पूरी कर ली है। साथ ही शाहिद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता के साथ तीसरी बार काम करके खुद को भाग्यशाली समझते है। इससे पहले शाहिद विशाल के साथ ‘कमीने’ और ‘हैदर’ जैसी सफल फिल्में की है। उन्होंने ने ट्विटर पर लिखा है ‘आज रंगून की शूटिंग पूरी की विशाल सर के साथ यह मेरी तीसरी फिल्म थी, अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है। उनके साथ काम करके मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं।’
Kicking off the final schedule for #Rangoon today. Will wrap the film in April. My third with the maestro vishal sir. So much still to learn
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) March 31, 2016