कन्ट्रोवर्सी रियलरिटी शो बिग-बॉस से चर्चा में आई मॉडल व अभिनेत्री सोफिया हयात ने हाल ही में एक प्रैस कॉन्फ्रैंस में खुद नन बता कर गॉड मदर का खिताब दे दिया था। सोफिया ने दावा किया था कि उन्होंने अपनी पुरानी जिंदगी छोड़ दी है और एक साल से सेक्स नहीं किया है।
लेकिन पिछले दिनों उन्होंने योगा करते बोल्ड तस्वीरें शेयर कर सबको चौंका दिया था। इन तस्वीरों को देख राखी सावंत ने सवाल पूछ डाला क्या अब भी वो नन है? इस सवाल का जवाब देते हुए सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लम्बा चौड़ा पोस्ट कर दिया उन्होंने लिखा था जो भी मेरी बॉडी दिखाने की बात पर आलोचना कर रहे हैं, उन्हें बता दूं कि मैंने बाबा रामदेव से ज्यादा कपड़े पहने हुए हैं
When your yoga teacher is very happy that you have gone to the maximum in a pose 🙂 practising nearly every day, my body says a big thank you to me. Very greatful to the universe for my body, my breath and my beautiful heart. As I know and love myself, I know and love you. Namaste Salaam. Gaia Mother Sofia @yoga_ashtangaa A photo posted by Sofia Hayat. (Gaia Mother) (@sofiahayat) on
लेकिन सोफिया ने अपनी बोल्ड तस्वीरों को शेयर करना जारी रखा और अपनी बिकिनी तस्वीर शेयर कर दी जिसे देख राखी सावंत एक फिर चुटकी लेते हुए उनसे पूछ डाला ‘तुम्हें क्या हो गया है डियर सोफिया, अब तुम मदर नहीं रहीं?’ इसका जवावा देते हुए सोफिया ने लिखा ‘राखी सावंत हां, मैं अब भी मदर हूं। कास्मिक मदर सबकुछ होती है।।। मुझे तो सबकुछ करना होता है। इतना ही नही सोफिया ने राखी को हॉट बताते हुए इसका काफी लंबा जवाब लिखा है।