पटौदी खानदान कि शहज़ादी सोहा अली खान को जन्मदिन मुबारक
सैफ अली खान कि बहन और शाही खानदान पटौदी कि खूबसूरत शहज़ादी सोहा अली खान एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है इनका जन्म 4 अक्टूबर 1978 में नई दिल्ली में हुआ था उनके पिता का नाम मंसूर अली खान पटौदी था , जोकि एक खिलाडी थे। उनकी माँ का नाम शर्मीला टैगोर है। जोकि वेटरन एक्ट्रेस है। सोहा अपने भाई बहनों में सबसे छोटी हैं। अभिनेता सैफ अली खान और आभूषण डिजाइनर सबा अली खान इनके भाई और भें हैं । सोहा ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई द बिर्टिश स्कूल नई दिल्ली से की है। उन्होंने हिस्टरी में ग्रेजुएशन कि है वो भी ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से व मास्टर्स की डिग्री इन्तेर्नतिओन रिलेशंस में लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनोमिक्स से ली है।सोहा अली खान की शादी अपने लम्बे समय से लव रिलेशनशिप के बाद अभिनेता कुणाल खेमू से साल 2015 को हुई है।
सोहा ने बहुत सी फिल्मे कि लेकिन दुर्भाग्यवश ज़्यादातर चल नहीं पाई लेकिन उनके अभिनय कि तारीफ हेर किसी ने कि सोहा अली खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2004 से फिल्म दिल मांगे मोर से की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहिद कपूर नज़र अाये थे। इसके बाद उन्होंने रंग दे बसंती, बंगाली फिल्म रंग दे महल जैसी फ़िल्में की। फिल्म रंग दे बसंती एक मल्टी स्टारर फिल्म थी। इस फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी। इसके बाद वह फिल्म सुधीर मिश्रा की फिल्म खोया खोया चाँद में नज़र आई। हालंकि फिल्म कुछ खास नहीं चली थी लेकिन आलोचकों द्वारा उनके अभिनय को जरूर सराहा गया था। उन्होंने अपने करियर में कई फ़िल्में कि जैसे दिल मांगे मोरे,प्यार में ट्विस्ट,शादी नंबर. 1 ,अंतरमहल,रंग दे बसंती,खोया खोया चाँद,मुम्बई मेरी जान,दिल कबड्डी,99 ,तुम मिले,साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स,वॉर छोड़ न यार,घायल वन्स अगैन,आदि व अब 7 अकटूबर 2016 को इनकी फिल्म 31st अक्टूबर ।