कितनी गलत बात है जी, कि बिना सोचे समझे आप किसी नये नवेले शादी शुदा जोड़े के बारे में अंट शंट गप्पे, गोल गप्पे हांकने लग जाओ कि दोनों में जम नहीं रही है, दोनों अब अलग होने के कगार पर है और लो अब तो डाइवोर्स भी लेने वाले हैं दोनों। मैं बात कर रही हूँ खूबसूरत एक्ट्रेस सोहा अली खान और एक्टर कुणाल खेमू (याद है ना, पूजा भट्ट अजय देवगन की फ़िल्म “ज़ख्म” का छोटा बच्चा ? गली में आज चाँद निकला गीत फेम) की, जिनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी गुज़र रही है लेकिन कुछ जलने वालों से इनकी सुखी गृहस्थी देखी नही जा रही है, तो शायद किसी पार्टी मे सोहा या फिर कुणाल को अकेले आते जाते देख लिया और लगे हवाई अटकलें लगाने, जिसपर कुणाल और सोहा का नाराज होना स्वाभाविक है। अपने ट्विटर पर कुणाल ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा “भला मेरी शादी ट्रबल मे क्यों होने लगी ? क्यों हम डाइवोर्स के लिये जाएँ ? जो लोग यह नॉनसेन्स उड़ा रहें हैं क्या वे किसी और जगत की बातें बता रहें है ? एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी तो फिर मैं प्रेस की भी नहीं सुनता” बस जनाब, आपकी इसी अदा पर तो फिदा है लोग ।