सनी देओल की फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ का ट्रेलर अभी हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया।
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल ने ही किया है वहीं अब फिल्म से जुड़ी एक और बात सामने आई दरअसल फिल्म का एक दृश्य फिल्माया जा रहा था जिसमें सनी अपने होश-हवास खो बैठते हैं। उन्हें सामान्य करने के लिए सोहा अली खान एक थप्पड़ मारती हैं। ये सीन करते समय सोहा कुछ ज्यादा ही जोश में आ गई और सनी को जोर का थप्पड़ जमा दिया।
हालांकि सनी थप्पड़ खाने के बाद भी सहज नजर आए और इस बात से खुश थे कि शॉट अच्छे से हुआ। ‘ढाई किलो का हाथ’ वाले सनी को नाराज न होते देख ही सोहा ने राहत की सांस ली।
इस फिल्म में सनी देओल और सोहा के अलावा ओमपुरी भी हैं। ये फिल्म सनी देओल की फिल्म ‘घायल’ का सीक्वल है और ये अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी।