मीत ब्रदर्स के संगीत में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार के लिखे एक हिप-हॉप शैली वाले गीत ‘इश्कोहॉलिक’ से गायकी के क्षेत्र में कदम रखा हैं। गाने की रिकॉर्डिग हो चुकी है। इस बारे में बात करते हुए भूषण कुमार ने कहा, ‘सोनाक्षी की आवाज बहुत प्यारी है और गाना बहुत पसंद किया जाएगा। यह गाना बहुत आसान है और मैं खुश हूं कि हमें ऐसा कुछ करने का मौका मिला है।’
इस गाने के वीडियो की शूटिंग इस माह के आखिर में ‘गिफ्टी’ द्वारा की जाएगी। जिसके साथ सोनाक्षी और हनी सिंह ‘देसी कलाकार’ में काम कर चुके हैं।