मुम्बई के लाला लाजपत राय कॉलेज में ए.आर. मुरुगाडोस की फिल्म ‘अकीरा’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस मौके पर सोनाक्षी सिन्हा ब्राऊन कलर के वन-पीस में फंकी लुक में नज़र आई। साथ ही उन्होंने फिल्म के बारे में भी बातचीत की। फिल्म के लिए सोनाक्षी ने मार्शल आर्ट्स भी सीखा, यह फिल्म 2011 में आई तमिल फिल्म ‘मौनगुरु’ का हिंदी रीमेक है साथ ही यह फिल्म 2 सितंबर को रिलीज होगी।







