सोनाक्षी सिन्हा को सलमान की एक बात बहुत बुरी लगती है. वो बात है कि सलमान उनको बहुत डांटते हैं. उनका कहना है कि वो सलमान को बहुत मानती हैं पर जब वो डांटते हैं तो उनको जरा भी अच्छा नही लगता.
उनसे पूछा गया कि शाहरुख़ और आमिर के बारे में उनका क्या ख्याल है तो उन्होंने कहा कि उन्होंने उन दोनों के साथ ज्यादा काम नही किया है पर शाहरुख़ बॉलीवुड के सबसे स्वीट रोमांटिक हीरो हैं. आमिर भी बेहद ईमानदारी से अपना काम करते हैं. सोनाक्सी की एक्टिंग की सब जगह तारीफ हो रही है. रजनीकांत के साथ आकर उन्होंने बता दिया है कि उनमे कैलिबर की कमी नही है.