बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने कहना कि वह ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक का के जीवन पर बनी फिल्म में साक्षी का रोल करना चाहती है।
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म में अकीरा में अपने दमदार एक्शन स्टंट का लोहा मनवाने वाली सोनाक्षी ने यहां सेनिटरी पैड्स के ब्रांड व्हिस्पर के ‘लाइक ए गर्ल’ अभियान के मौके पर कहा कि यदि कोई मुझे साक्षी मलिक के जीवन पर आधारित फिल्म की पेशकश करे तो मैं इसे करना चाहूंगी।

उन्होंने यह भी कहा है कि मैं एक सबल लड़की हूं और उन्होंने अपने जीवन पर आधारित फिल्म करने की सहमति भी दी है। बता दें कि इस कार्यक्रम में उनके साथ साक्षी भी मौजूद थीं।