बॉलीवुड में फिल्म ‘दबंग’ से ड़ेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों एआर मुरुगदास के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘अकीरा’ में काम कर रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म एक नायिका प्रधान फिल्म है जिसकी कहानी सोनाक्षी के किरदार के इर्द गिर्द घूमती है वहीं सोनाक्षी की मानें तो उन्हें उम्मीद है कि वह इस बार फिल्म ‘अकीरा’ के जरिए अपने आलोचकों का मुंह बंद कर देंगी।
मायानगरी में तो ये भी सुनने में आया है कि मुरुगदास के निर्देशन से सोनाक्षी इतनी इंप्रेस्ड है कि वे चाहती हैं कि मुरुगदास का दिमाग म्यूजियम में रखा जाना चाहिए। ‘अकीरा’ में सोनाक्षी के साथ कोंकणा सेन शर्मा, और अमित साध भी हैं।