तुलसी व खुशाली की म्यूजिक एलबम ‘मेरे पापा’ लॉन्च हुआ। बॉलीवुड स्टार सोनम कपूर व अनिल कपूर द्वारा इस एलबम का लॉन्च किया गया। 2015 में ‘सुरो के रंग’ शो में तुलसी कुमार ने ‘मेरे पापा’ गाना गाया था जिसे सुन कर सबकी आखें नम हो गई थी। भूषण कुमार ने अपने स्वर्गीय पिता गुलशन कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ‘सुरो के रंग’ शो का आयोजन किया था। जिसमें बहुत से सेलेब्रिटीज इस शो का हिस्सा बने थे। तुलसी व खुशाली दोनों बहनों ने इस गाने को एक म्यूजिक एलबम में तब्दील किया।