“द वर्ल्ड लार्जेस्ट लेसन” बच्चो को एक विशेष अवसर प्रदान कर रहा है, इसका उद्देश्य भारत के प्रत्येक बच्चे को गरीबी, भेदभाव, अन्याय और जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूक करना है। इस कार्यक्रम का आयोजन जेम्स एजुकेशन ने यूनिसेफ, ग्लोबल गोल, रिलायंस के साथ मिलकर किया, जिसमे मुख्य रूप से अमरीश चंद्रा (ग्रुप प्रेजिडेंट – जेम्स एजुकेशन), नताशा मुधर (इंडिया डायरेक्टर – प्रोजेक्ट एवरीवन) के साथ साथ 250 से अधिक शिक्षावादी, छात्रों एवं अध्यापक मौजूद थे। इसका प्रक्षेपण अभिनेत्री सोनम कपूर ने गुडगाँव स्थित जेम्स मॉडन अकादमी मे शिक्षक दिवस के अवसर पर किया|
वर्ल्ड लार्जेस्ट लेसन इंडिया की चैंपियन सोनम कपूर ने कार्यक्रम में कहा – बच्चे भविष्य के लीडर्स हैं। संस्कार और ज्ञान अगर बच्चों को शुरुआत से ही सिखाया जाये तो उनको अपने आने वाले जीवन की ज़िम्मेदारियों की बेहतर समझ हो जाती है, यही वर्ल्ड लार्जेस्ट लेसन का मुख्य उद्देश्य है।
बच्चों को संयुक्त राष्ट्र के ग्लोबल गोल्स अभियान के साथ जोड़कर उनको उनके भविष्य में आने वाली चुनौतियों से अवगत करवा के उनको निपटने की कला विकसित करना और उनको सामाजिक कुरीतियो में बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना है। इस अभियान का भारत की नागरिक होने के नाते मेरी ज़िम्मेदारी है की मैं बच्चों को इस नेक अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित कर सकूँ और इसका हिस्सा बन कर मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही हैं