सोनम कपूर की मच अवेटेड फिल्म द जोया फैक्टर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पोस्टर्स सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म के कंटेंट की चर्चा है। फिल्म में सोनम के अपोजिट दलकीर सलमान हैं। इस फिल्म की कहानी दिलचस्प है। ये फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का प्रोडक्शन फॉक्स स्टार स्टूडियो ने किया है।
द जोया फैक्टर जोया सोलंकी नाम की एक लड़की की कहानी है। एक ऐसी लड़की जो खुद को अनलकी मानती है, लेकिन उसके पिता उसे क्रिकेट के लिए बहुत लकी मानते हैं। जोया का क्रिकेट के लिए लकी होने की वजह है उसका जन्मदिन जो 25 जून 1983 है।
The lucky mascot of 1.2 billion people is ready to spread some luck. Share #TheZoyaFactorTrailer with 20 people & get instant good luck 🍀https://t.co/GRwhq8WDy2@dulQuer #AbhishekSharma @Pooja__Shetty @aartims @foxstarhindi @ad_labsfilms @Imangadbedi @sikandarkher @anujachauhan
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) August 29, 2019
जोया को एक दिन इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी शूट का प्रोजेक्ट मिलता ह। इस दौरान उसकी मुलाकात होती है क्रिकेट टीम के कैप्टन से, इस रोल को दलकीर सलमान ने निभाया है। जोया के क्रिकेट के लिए लकी चार्म होने की स्टोरी सबको पता चलती है और उसे सब क्रिकेट की देवी बना देते है। इस तरह जोया की नॉर्मल लाइफ का अचानक लाइमलाइट में आना, लोगों के जरिए पूजा जाना- कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट है।
फिल्म में सोनम कपूर के चाचा संजय कपूर ने पहली बार सोनम कपूर के पिता का रोल निभाया है। इससे पहले अनिल कपूर ने फिल्म एक लड़की को देखा में सोनम के पिता का रोल निभाया था। रियल लाइफ बाप-बेटी की इस जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था।