बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इस लॉकडाउन के हीरो हैं और उन्होंने ये साबित किया है। सोनू सूद ने हर एक गुहार लगाने वाले कि सुनी और उसकी मदद की।अभी हाल ही में सोनू ने गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा अनाउंस की है।सोनू खुद यह बात बोल चुके हैं कि मैं यह सब नाम कमाने के लिए नही कर रहा हूँ।
ट्विटर पाए मानो सोनू सूद का एक दरबार है, जो भी सोनू से गुहार लगता है और वह संभव गई तो सोनू तुरंत उसकी डिटेल्स मंगा कर उसकी मदद के लिए तैयार हो जाते हैं।सोनू वह काम अकेले कर रहे हैं जो सरकार को करना चाहिए।
अब ट्विटर पर कई लोग सोनू से कुछ अजीब चीजें भी मांग लेते हैं,जिसका जवाब सोनू सूद बड़े ही मजाकिया ढंग से देते हैं।हाल ही में एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा,’सर, इस बार हमें बिहार के (भागलपुर) से विधानसभा चुनाव लड़ना है और जीतकर सेवा करना है। बस सोनू सर, आप सिर्फ मुझे भाजपा से टिकट दिला दो।’
@SonuSood सर इस बार हमें बिहार के ( भागलपुर ) से विधानसभा चुनाव लड़ना हैं! औऱ जीत कर सेवा करना है, बस सोनू सर आप सिर्फ मुझे #भाजपा से #टिकट दिला दो, @SonuSood Sir❤️👏
— Ankit (@bgp_ankit) September 16, 2020
इस पर सोनू ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘बस, ट्रेन और प्लेन की टिकट के इलावा मुझे कोई टिकट दिलवाना नहीं आता मेरे भाई।’ इसके आगे उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बना दिया।
बस, ट्रेन और प्लेन की टिकट के इलावा मुझे कोई टिकट दिलवाना नहीं आता मेरे भाई। 😂🙏 https://t.co/qULDxegoLW
— sonu sood (@SonuSood) September 16, 2020