सोनू सूद की फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ का टीजर सामने आया। इस टीजर में प्रभुदेवा डांस के स्टेप करते दिखें तो वहीं इस टीज़र में सोनू सूद अपने सिक्स पैक एब्स में नज़र आए। ‘तूतक तूतक तूतिया’ के प्रोड्यूसर्स ने फिल्म के पोस्टर से पहले इसका टीजर जारी किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ‘फिल्म का प्रचार भगवान गणेश के आशीर्वाद के साथ शुरू करने से बेहतर क्या हो सकता है। केवल पोस्टर के जरिए फिल्म की ऊर्जा को दिखा पाना नामुमकिन था, इसलिए टीम ने टीजर जारी करने का फैसला किया है।‘ फिल्म के निर्देशक विजय है व इस फिल्म में तमन्ना भाटिया भी नज़र आएंगी। साथ ही यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होगी।
देखिए फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ का बिंदास टीज़र
1 min
