सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ऑफ इंडिया (एसपीएन) ने मीडिया के अधिग्रहण के लिए प्रयोजन लैटर (एलओआई) साइन किया है। 220 करोड़ रुपये के लिए इस कंपनी के तहत 9 एक्सएम सहित अन्य म्यूजिक चैनल काम करते है। विकास के लिए करीब तीन लोगों ने ईटी की पुष्टि की। साथ ही सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ऑफ इंडिया ने फॉर्मल डयू डिलिगेंस शुरू किया है, जिसे पूरा होने में 3 महीने का समय लग जाएगा। 9X मीडिया प्राइवेट इक्विटी फंड न्यू सिल्क रूट द्वारा समर्थित है, जो स्वंय कंपनी में 80% हिस्सेदारी के करीब है। ईटी इससे पहले खबर दे चुका है कि न्यू सिल्क रूट व 9X मीडिया के प्रबंध निर्देशक प्रदीप गुहा कंपनी के विक्रय के लिए आपस में बातचीत कर रहे है।
सोनी पिक्चर्स 220 करोड़ रुपये में 9X मीडिया का अधिग्रहण करेगी
1 min
