खबर है कि इंटरटेनमेंट चैनल ‘सोनी’ टीवी की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार एक माह के अंदर इस चैनल की टीआरपी 116 से घटकर 90 रह गयी है. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार टीआरपी के अनुसार सोनी टीवी के दो सीरियल ‘सीआईडी’और ‘भारत का वीरपुत्र महाराणा प्रताप’को छोड़ दें, तो कोई भी सीरियल ऐसा नहीं है, जिसे टीआरपी मिल रही हो. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार ‘सोनी टीवी’ चैनल की गिरती टीआरपी के लिए सोनी टीवी के ऑफिसर, मॉर्केटिंग टीम, प्रोग्रामिंग टीम के साथ साथ पी आर टीम भी कहीं न कहीं रेपोंसिबल है. जिस पर किसी का ध्यान नहीं है.
‘सोनी’ टीवी की टीआरपी लगातार गिरी
1 min
