संध्या और सूरज फिर से शादी करने को तैयार हैं। पिछले 5 महीनों से एक दूसरे से दूर रह रहा यह जोड़ा आखिरकार अब एक दूसरे के साथ है। दिया और बाती हम में यह जोड़ी फिर से शादी के बंधन में बंधती दिखायी देगी।
इस दौरान संध्या मिशन महाबली की वजह से दूर थी। राठी परिवार के लिये संध्या एक शहीद थी जिसने देश के लिये अपनी जान दे दी, यही वजह थी कि सूरज ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया।
सूरज ने ठीक होने के बाद संध्या को खोजना शुरू किया और उसे पता चला कि वह गर्जना संस्थान के कब्जे में है।
लेकिन आखिरकार बहुत सारे उतार चढ़ावों के बीच दिया और बाती फिर से एक दूसरे के साथ हैं।
कहानी के बारे में अनस राशिद ने बताया, ‘‘सूरज और संध्या आखिरकार साथ हैं। जल्द ही एक नया ट्रैक लाया जायेगा जहां दर्शकों को बताया जायेगा कि आगामी एपिसोडों में उन्हें क्या देखने को मिलने वाला है। दर्शकों ने इस शो को अपना बहुत सारा प्यार दिया है और हम उम्मीद करते हैं कि वे अपना प्यार इस शो पर लुटाते रहेंगे।’’
लेकिन सवाल वही है, क्या राठी परिवार संध्या को फिर से अपनी जिंदगी में स्वीकार कर पायेगा ?
देखिये संध्या और सूरज को दिया और बाती हम में सोमवार से शनिवार रात 9 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर