फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने एकता को लीगल नोटिस भेज कर बॉलीवुड में एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल एकता की एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ ने सूरज की इमेज को धक्का पहुंचाया है। फिल्म में एक डायलॉग है जिसमें कहा जाता है, ‘तुम्हारे पापा सूरज बड़जात्या है, नहीं उनका नाम सूरज कात्या है।’ इसी डायलॉग ने सूरज को नाराज कर दिया है। और सिर्फ ये ही नहीं फिल्म के सीन में ‘हम आपके हैं कौन’ के एक एक्शन को दर्शाया गया है और लास्ट में लिख दिया है ‘हम आपके हैं पोर्न।’
हालांकि एकता कपूर की तरफ से इस बात से साफ इंकार किया जा रहा हैं कि ऐसा कुछ हुआ है। उन्होंने इस पूरे बवाल को एक अफवाह का नाम दे दिया है। एकता की ये फिल्म एक सेक्स कॉमेडी फिल्म है।