मुम्बई के ठाणे में ‘संस्कृति दहीकला’ उत्सव का आयोजन हुआ। फिल्म ‘हीरो’की स्टारकास्ट अथिया शेट्टी, सूरज पंचोली इस महोत्सव का हिस्सा बने।इसके साथ ही सूरज पंचोली ने जनामाष्टमी की मटकी भी फोड़ी। अथिया शेट्टी,सूरज पंचोली के साथ सुनील शेट्टी भी इसका हिस्सा बने। ‘संस्कृति दहीकला’ उत्सव महोत्सव विधायक प्रताप सरनैक द्वारा आयोजित किया गया था। अथिया शेट्टी, सूरज पंचोली अपनी आने वाली फिल्म हीरो से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान व सुभाष घई हैं और निर्देशक हैं निखिल आडवाणी । यह फिल्म 1983 में आई जैकी श्रॉफ स्टारर’हीरो’ की रीमेक है। फिल्म 11 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।












