बीते रोज मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर में टी-सीरीज के नए सिंगल वीडियो ‘कभी यादों में आऊं’ को 4 दिन के अंदर ही 66 लाख से ज्यादा व्यूज मिलने पर एक सक्सेस पार्टी आयोजित की गई इस मौके पर खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी, भी नजर आई। इसके अलावा मोहित मल्होत्रा, जेसन डिसूजा, आशीष पंडा, समीर आर्या सहित वीडियो से जुड़ी सारी टीम मौजूद थी।
बता दें कि म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज़ के प्रमुख भूषण कुमार की पत्नी दिव्या के इस नए म्यूजिक़ वीडियो का नाम ‘कभी यादों में’ है। ये गाना अभिजीत के गाये अल्बम तेरे बिना का री-क्रिएशन है। वीडियो खूबसूरत लोकेशन पर दिव्या खोसला कुमार पर फिल्माया गया है और इसमें उनके एक बच्चे से जुड़ाव के कहानी को दिखाया गया है। इस गाने को अरिजीत सिंह और पालक मुच्छल ने गाया है और री-क्रिएटेड म्यूजिक़ अभिजीत वाघाणी ने दिया है।













