एक वह वक्त था जब हर पत्र पत्रिका में श्रीदेवी की तस्वीरें कवर पेज पर न्यूमरो यूनो के रूप में छपा करती थी। यह श्रीदेवी की मर्जी थी कि वह विवाह और बच्चों वाली गृहस्थ जिन्दगी को एहमियत देते हुए नंबर एक के सिंहासन से उतर बैठी, फिर पन्द्रह वर्षों के बाद एक फिल्म ‘इंग्लिश विग्लिंश’ करके फिर चुप बैठ गई जबकि उनके चाहने वालों ने उनसे और ज्यादा की आशा की थी। खैर अब तीन साल के बाद श्रीदेवी फिर से कैमरे के सामने आई है पर इस बार एक तमिल फिल्म के साथ। श्री देवी कहती हैं कि तीस साल बाद वह कोई तमिल फिल्म कर रही है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी टीन एज्ड बेटी जाह्न्वी हीरोइन बनना चाहती है? तो हँसकर जवाब देती है वह, ‘‘ज्यादातर बच्चे आजकल फिल्मों में एक्टिंग करना चाहते हैं, इसमें गलत क्या है लेकिन फिल्मों में एक्टिंग करना आसान नहीं है, बहुत मेहनत, लगन की जरूरत है। अगर इसके लिए वह तैयार है तो अच्छी बात है। पर इसके लिए मैं कोई प्लानिंग नहीं करूंगी, मेरे मम्मी डैडी ने भी कोई प्लानिंग नहीं की थी मेरे करियर के लिये। जब कुछ होना होगा हो जायेगा।
जाह्न्वी के लिए कोई प्लानिंग नहीं करेगी श्रीदेवी
1 min
