बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने हाल ही में इंस्ट्राग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं इस वीडियो में शाहरुख खान की बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरों को जोड़कर बनाया गया है।
वीडियो के साथ शाहरुख ने कैप्शन में लिखा ‘थोड़ा लेट हो गया, पर यह सब एडिट करने में थोड़ा वक्त लग गया. प्यार के लिए शुक्रिया. 51 की उम्र में 21 का महसूस कर रहा हूं.’
कुछ देर बाद शाहरुख ने इसी वीडियो का दूसरा हिस्सा इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘उसी का दूसरा हिस्सा, अब भी लंबी फिल्में बना रहा हूं।
Part 2 of the same. Damn still making long movies…!!!
A video posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on
फिलहाल शाहरुख खान इम्तियाज अली की फिल्म ‘द रिंग’ की शूटिंग में व्यस्त है जिसके लिए वो एम्सटरडम में हैं फिल्म में शाहरुख के अपोजिट अनुष्का शर्मा नजर आएंगी।