2001 की हिट फिल्म ‘तुम बिन’ का सीक्वल बन कर तैयार है हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था जिसकी बॉलीवुड के खान एक्टर्स समेत कई हस्तियों ने सराहाना की है। अब खबर आ रही है कि सलमान खान और शाहरुख फिल्म में केमियो कर सकते हैं हालांकि इस बात का अभी ऑफिशियल खुलासा नही हुआ है।
फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा इस बात पर चुप्पी साध रखी है लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ कहा नही जा सकता सिन्हा ने बताया, ‘हमें पता था कि वे बड़े सितारे हैं। मैंने शाहरुख से, जबकि भूषण ने सलमान से आग्रह किया। यह भूषण की महत्वाकांक्षी फिल्म है, इसलिए शायद वह दोनों को फिल्म के अंत में साथ लाए।
फिल्म “तुम बिन” में प्रियांशु चटर्जी, संदली सिन्हा, हिमांशु मलिक और राकेश वशिष्ठ जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं अब “तुम बिन 2” में नेहा शर्मा, आदित्य शील और आशिम गुलाटी हैं। टी सीरीज के बैनर तले बनी यह फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी