बॉलीवुड इस कदर आधुनिक हो चला है कि एक वक्त था जब शादीशुदा नायिकायें फिल्मों से रिटायर हो जाया करती थी लेकिन आज एक नहीं बल्कि तीन बच्चों की मां भी शाहरुख खान जैसे सुपर स्टार की नायिका बन सकती हैं। गोवा की रहने वाली वलूशा डिसूजा को शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘फैन’ में एक नायिका बनने का मौका मिला है। वलूशा डिसूजा कभी फिल्मों में आना चाहती थी लेकिन महज उन्नीस वर्ष की आयु में ही उसकी शादी मॉडल मार्क रॉबिन्सन के साथ हो गई। उसके बाद शनेज, ब्रुकलीन और सियेना तीन बच्चों की मां बन गई। वलूशा दो हजार तेरह में मार्क से तलाक ले अलग हो चुकी हैं।

वलूशा बेसिकली गोवा से हैं और वो शुरू से ही बॉलीवुड में आना चाहती थी जबकि उसके परिवार के तकरीबन सभी लोग डॉक्टर्स या एडवोकेट हैं। वलूशा जब दसवीं क्लास में पढ़ती थी तो वहां जब स्टूडेंट्स साइकॉलोजी या सांइस के क्वेश्चन कर रहे थे ऐसे में जब वलूशा ने टीचर से बॉलीवुड में कैसे जाना चाहिए पूछा तो पूरी क्लास उसका मजाक बनाने लगी। वलूशा ने सोलह साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी उसके बाद उसने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया था। फैशन इंसडस्ट्री में वो काफी मशहूर रही और अब फिल्म फैन में वो भी शाहरुख खान के साथ उसे काम करने का मौका मिलते ही उसका बरसों पुराना सपना पूरा हो गया।