टीवी के सितारों दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा के बीच करीब एक दशक तक रहे प्रेम प्रसंग से सभी परिचित थे। उन्होंने पिछले साल जब अपने रिश्ते के खत्म होने की घोषणा की तो उनके लाखों प्रशंसकों के दिल टूट गये। दिव्यांका ने बहुत डिप्रेशन में होने के बावजूद मीडिया में ब्रेकअप की घोषणा की और बताया कि शरद के साथ कमिटमेण्ट्स की दिक्कतें थीं।
अफवाहों की मानें तो ये है मोहब्बतें की मुख्य भूमिका इशिमां के रूप मे लोकप्रिय दिव्यांका फिलहाल अपने कोस्टार विवेक दहिया के साथ डेट कर रही हैं जो शो में एसीपी की भूमिका निभाते हैं। शरद से इसके बारे में पूछे जाने पर वह कहते हैं, ‘‘मैंने सुना है कि वह अपनी नई जिंदगी में वह नये रिश्ते के साथ खुश हैं। मैं उन्हें मुबारकबाद और शुभकामनाएं देता हूं। मैं हमेशा उनके लिये अच्छा चाहता हूं।’’
यह जोड़ी काफी कड़वे अनुभवों के बाद अलग हुई थी जिसके बाद ये पब्लिक इवेण्ट्स में भी एक दूसरे को पहचानते नहीं थे। शरद हालांकि भविष्य में उनके दोस्त बनने की संभावनाओं से इनकार नहीं करते। ‘‘बिल्कुल, अगर हम किसी पार्टी में मिलें तो मुझे लगता है मैं उनका अभिवादन तो करुंगा ही।’’
उनसे यह पूछे जाने पर कि मीडिया में दिव्यांका की प्रतिक्रियाओं पर उन्हें कैसा लगा, उन्होंने कहा, ‘‘यह एक व्यक्तिगत मामला है। मुझे लगता है कि किसी रिश्ते में अपने निजी पल होते है और अगर किसी जोड़ी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है तो किसी को अपने बीच की व्यक्तिगत बातों को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिये।’’