मुंबई के परिवहन आयुक्त केके सोन भी मुंबई में आयोजित स्टैण्डर्ड चार्टर्डे मैराथन में दौड़े. इसका आयोजन रविवार को किया गया था. सोन करीब 42.2 किलोमीटर तक दौड़े. इसका निबंधन उन्होंने ऑनलाइन कराया था. श्री सोन का यह पहला मैराथन था. इस दौड़ में लगभग 42 हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया था.














