खबर है कि टीवी इंडस्ट्री में टीआरपी का गेम बहुत बड़ा हो गया है. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार टीआरपी के खेल में हमेशा आगे रहने के लिए चैनल और सीरियल की प्रोडकशन कंपनी तरह तरह के गिमिक करते रहते हैं. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार 11 दिसंबर को एक इंग्लिश डेली में न्यूज छापी गयी कि ‘स्टार प्लस’ पर टेलीकास्ट हो ‘‘शशि सुमित मित्तल प्रोडकशन’ के अति पापुलर सीरियल ‘‘दिया और बाती हम’’ में भाभो का करेक्टर प्ले कर रही एक्ट्रेस नीलू वाघेला इस सीरियल को अपनी हेल्थ प्राॅब्लम के चलते छोड़ रही हैं. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार इस खबर के छपने के साथ ही टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के बीच चर्चाएं शुरू हो गयी कि क्या टीआरपी के लिए इस तरह की भी पीआर एक्टीविटी की जा सकती है? सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार आम व्यूवर्स के साथ साथ टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी मानते हैं कि सीरियल ‘‘दिया और बाती हम’’ में भाभो का करेक्टर सीरियल का मजबूत पिलर है. ऐसे मजबूत पिलर वाले करेक्टर को मारकर सीरियल की हत्या करने का साहस न तो चैनल करेगा और न ही प्रोड्यूसर..तो फिर सवाल उठाया जा रहा है कि सच क्या है? सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार टीवी इंडस्ट्री से जुडे़ लोग इसे टीआरपी बढ़ाने के लिए पब्लिसिटी गिमिक ही मान रहे है.पर देखना है कि सच क्या सामने आता है..क्योंकि जब ‘‘चक्रम टीवी’’ ने अपनी तरफ से जाॅंच पड़ताल शुरू की तो कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं हुआ.मगर सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार ‘चक्रम टीवी’ को पता चला कि 11 दिसंबर का भी भाभो यानी कि एक्ट्रेस नीलू वाघेला सीरियल ‘दिया और बाती हम’ के लिए शूटिंग कर रही थीं.
टीवी इंडस्ट्री में टीआरपी का गेम
1 min
