श्री हरि वाणी गीता एल्बम को लॉच किया हेमा मालिनी, आशा भोंसले, और पंडित जसराज ने बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी नज़र आयी डॉ वीणा वि. मुंधरा के भक्ति एल्बम श्री हरी गीता के लॉच के मौके पर। हेमा मालिनी के साथ आशा भोंसले और पंडित जसराज भी नज़र आये। डॉ वीणा वि. मुंधरा जो कि एक डेंटिस्ट हैं और गायिका हैं अपने जुनून से उन्होंने अपने एल्बम में श्री मद्भाग्वगद गिता के महत्व को बताया है जिसे गाकर म्यूजिक के द्वारा उसे नाम दिया है श्री हरि वाणी। डॉ मुंधरा जिन्होने गंधर्व महा विद्यालय से शिक्षा ली है जो बहुत सारे भजन कृष्ण के उपर भजन गा चुके हैं । श्री हरि वाणी गीता एल्बम में 18 अध्याय हैं और हर अध्याय में अलग म्यूजिक है इस एल्बम को तैयार करने में तीन महीने लग गये।