गोवा में कल से शुरू हो रहे विश्व सिनेमा के 45वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव में 79 देशों की 178 फिल्में दिखाई जाएंगी जबकि भारतीय वर्ग में 26 फीचर फिल्मों और 15 गैर फीचर फिल्मों का मंचन होगा। अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगी।
महोत्सव का उद्घाटन समारोह बामबोलिम स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा। महोत्सव के निदेशक शंकर मोहन ने बताया कि दक्षिण कोरिया के जियोन सू इल, ईरानी फिल्म निर्माता मोहसिन मखमलबाफ और पोलैंड के फिल्म निर्माता क्रिस्टाफ जानुसी उद्घाटन समारोह में सम्मानित अतिथि होंगे। समारोह का संचालन अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री रवीना टंडन करेंगी। इस अवसर पर फिल्म निर्माता शेखर कपूर, सतीश कौशिक और टेलीविजन अभिनेत्री रूपा गांगुली भी मौजूद रहेंगी। गोवा में लगातार 11वीं बार इस महोत्सव का आयोजन हो रहा है और 11 दिन तक चलने वाले संगीत और नृत्य के इस मेले में सिनेमा से जुड़ी दुनियाभर की हस्तियों को अपना काम दुनिया को दिखाने का मौका मिलेगा।