बॉलीवुड में जल्द ही दो नए चेहरों की एंट्री होने जा रही है जिनमें से एक है शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और दूसरी हैं सैफ अली खान की बेटी सारा खान।
सूत्रों की मानें तो ये दोनों एक ही फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख सकते हैं। सुनने में आया है कि करण जौहर उन्हें ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के सीक्वल से बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं हालांकि अभी तक इस बात को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
बता दें कि सारा सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी है। साल 2004 में अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने साल 2012 में करीना कपूर से शादी की थी। दूसरी तरफ ईशान शाहिद कपूर के सौतेले भाई हैं। बता दें कि शाहिद के पिता पंकज कपूर से तलाक के बाद नीलिमा अजीम ने 1990 में राजेश खट्टर से शादी की थी।