इस बार भी स्टार प्लस को नंबर वन पर बरकरार रखने में टीवी सीरियल दिया और बाती की ही भूमिका अहम है। जी हां पिछले हफ्ते भी इस सीरियल की सफलता जारी रही। वहीं स्टार प्लस ने जब से ‘ये है मोहब्बतें’ सीरियल के समय (7:30 पीएम) में बदलाव किया है तब से उसे काफी फायदा हुआ है। अगर इस सप्ताह के टॉप टेन लिस्ट की बात की जाए तो अधिकतर टीवी शो ने अपनी रेटिंग में बढ़त हासिल की है।
टीवीआर (टेलिवीजन व्यूवर रेटिंग) में सप्ताह के टॉप टीवी शो
दिया और बाती हम :- 5.1
साथ निभाना साथिया:- 4.4
ये है मोहब्बतें :- 4.2
जोधा अकबर :- 3.9
ये रिश्ता क्या कहलाता है :- 3.5
कुमकुम भाग्य :- 3.3
जमाई राजा :- 3.3
ससुराल सिमर का :- 3
कॉमेडी नाइट विद कपिल/उडान :- 2.8