भोपाल, जो तालों का शहर कहलाता है। जहां सूफ़ियाना हवा मीनारों से दिल में आती है। जहां अजान का सुर अल्लाह का नूर दर्शाता है। उसी शहर में हुई ‘साईयां’ वीडियो की शूटिंग। जिसमें ‘तारा’ एकलव्य प्रोडक्शनस के बैनर तले बनी इस सूफ़ियाना एलबम को गाया है शाहीन खान ने और म्यूजिक डायरेक्टर हैं सूफी खान।
सूफी एलबम ‘साईयां’ की शूटिंग रिपोर्ट
1 min
