27 दिसंबर को बॉलीवुड के दबंग खान 50 साल के हो जाएंगे। इस खास मौके पर सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ का दूसरा टीज़र रिलीज़ होगा। यह फैसला यश राज फिल्म्स ने किया है। फिल्म ‘सुल्तान’ के निर्माता पहला टीज़र रिलीज़ कर चुके है। इस फिल्म में सलमान खान पहलवान की भूमिका में दिखेंगे। साथ ही इस फिल्म के लिए उन्होंने 14 किलो वज़न बढ़ाया है व फिल्म के लिए उन्होंने जम कर पसीना भी बहाया। अब देखना यह होगा कि फिल्म के लिए की गई उनकी इतनी मेहनत कितनी सफल साबित होती है।