बीते रोज दिल्ली के कनॉट प्लेस पीवीआर प्लाजा में सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म का टैलेंट हंट वीडियो का लॉन्च किया। इस वीडियो में दिखाया गया है कि उनके घरेलू बैनर विजयेता फिल्म्स ने सनी को ‘बेताब’, बॉबी को ‘बरसात’ और अभय को ‘सोचा न था’ फिल्म से लांच किया गया है। अब करण की बारी है।
फिल्म का नाम ‘पल पल दिल के पास’। यह नाम एक गाने से लिया गया है। फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के इस गाने को सनी के पिता और करण के दादा धर्मेन्द्र पर फिल्माया गया था। यह सनी का सबसे पसंदीदा गीत है।
लॉन्च के मौके पर सनी देओल ने कहा कि ‘पल पल दिल के पास’ की कहानी दिल्ली की पृष्ठ भूमि पर होगी इसलिए मुझे ऐसी प्रतिभाशाली एक्ट्रेस की तलाश है जो दिल्ली की रहने वाली हो और उसकी उम्र 16 से 2० साल के बीच हो। नये टैलेंट को ढूंढने के लिए ही मैं दिल्ली आया हूं।’




