बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ को लेकर चर्चाओं में हैं जो कि जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं अब सनी जल्द ही लाइफ ओके टी.वी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय शो सावधान इंडिया को होस्ट करते नजर आएंगे।
सूत्र बताते हैं कि वो इस शो के एक स्पेशल एपिसोड को होस्ट करेंगे। जिसमें वो दुष्कर्म के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए नजर आएँगे साथ ही लोगों को जागरुक करते भी नजर आएंगे। बता दें कि इस शो में बढ़ते अपराधों को दिखाया जाता है।
सनी की मेज़बानी वाला ये एपिसोड 15 जनवरी को रिलीज होगा और वो इस शो की मेजबानी को लेकर काफी उत्साहित हैं।